Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

20 हजार का फरार इनामी भूमाफिया ओमप्रकाश धनवानी गिरफ्तार पंजाब राजस्थान समेत कई जगह काट चुका फरारी

इंदौर – इंदौर में गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए की जमीन की अफरा-तफरी कर चुके कुख्यात भू माफिया दीपक मद्दा व उसके साले और मजदूर पंचायत ग्रह निर्माण सहकारी संस्था के उपाध्यक्ष रहे दीपेश बोरा , किशोर नचानि के बाद लंबे समय से फरार चल रहे ओम प्रकाश धनवानी जिस पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था उसे पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है वही फरार चल रहे दीपक मद्दा की गिरफ्तारी के लिए एसपी आशुतोष बागरी ने एक एसआईटी टीम का गठन किया है..

दरसअल कुछ दिनों पहले इन्दौर की जिला प्रशशन ने 30 भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमे अभी तक 24 भूमाफिया ओ को गिरफ्तार किया जा चुका है इसी कड़ी में इन्दौर की खजराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी भूमाफ़िया ओम प्रकाश धनवानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही फरार भूमाफिया ओमप्रकाश धनवानी ने पंजाब, राजस्थान के अलावा और भी कई जगह फरारी काटी वही एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि मजदूर पंचायत ग्रह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन जो कि पुष्पविहार कॉलोनी को कुछ भूमाफियाओं द्वारा धोखाधड़ी कर बेच दिया था जिसमे पुलिस द्वारा लगातार भूमाफियाओं पर शिकंजा कसते हुए कुछ दिन पहले दीपेश बोरा , किशोर नचानी , को गिरफ्तार किया था वही जमीन की धोखाधड़ी का मास्टर माइंड दीपक मद्दा अभी भी फरार है जिसके लिए एसपी ने एक एसआईटी टीम का गठन किया है दीपक मद्दा , दीपेश बोरा , किशोर नाचानि और ओमप्रकाश धनवानी ने मिलकर मजदूर पंचायत संस्था के संचालक के साथ मिलकर करोड़ो रूपये की जमीन की हेरा फेरी कर फर्जी तरीके से बैंकों से लोन भी ले लिया था पुलिस ओमप्रकाश धनवानी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड भी लेगी ताकि जमीन घोटाले के संबंध में उससे और जानकारी पुलिस को मिल सके।

बाइट – आशुतोष बागरी , एसपी

20 thousand absconding land mafia Omprakash Dhanwani arrested

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker