200 साल पुराना होलकर कालीन किला, पुरातत्व विभाग की संपत्ति, इंदौर पुलिस भी रखती थी एक ज़माने में अपने हथियार, भूमाफियाओं ने रातों रात मिलीभगत से डहा दिया, एयरोड्रम थाने से कुछ ही दूरी पर था, लोगो में भारी आक्रोश
बाईट – विनोद द्विवेदी , क्षेत्रीय रहवासी
इंदौर – एरोड्रम थाना से कुछ दूरी पर स्थित दो सौ साल पुराने होल्कर कालीन किले को शरारती तत्वों ने देर रात ढहा दिया , जिसके बाद जब सुबह आसपास के रहवासियों को जानकारी लगी तो जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
बता दे घटना इन्दौर के एरोड्रम थाने से कुछ दूरी की है यहां पर एक दो सौ साल पुराना होल्कर कालीन किला मौजूद था जिसे देर रात शरारती तत्वों ने ढहा दिया , वही किले के ढहाने की जानकारी जब क्षेत्रीय रहवासियों को लगी तो उन्होंने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया वही बताया जा रहा है कि जिस किलो को ढहाया गया है वह होल्कर कालीन था और उसमें होल्कर राजवंश के सैनिक बारूद गोडाउन के रूप में उपयोग में लेते थे जब होल्कर राजवंश खत्म हुआ था उसका उपयोग बीएसएफ ने हथियार रखने के लिए उपयोग में लिया उसके बाद इन्दौर पुलिस के हथियार भी इसी किले में रखे जाते थे वही जो किला था वह काफी पुराना था और क्षेत्र के कई लोगो की यहां से यादे जुड़ी हुई थी वही कई रहवासियों के बुजुर्गों ने इस किले में नोकरी भी की थी लेकिन एकाएक इससे ढहा दिया गया उसे कई तरह के प्रश्न चिह्न खड़े हो रहे है वही रहवासियों का यह भी कहना है कि तकरीबन 17 साल पहले भी इससे ढाहने की योजना कुछ लोगो ने बनाई थी लेकिन उस समय विरोध करने के कारण इसे पुरातत्व विभाग ने अपने अधीन ले लिया लेकिन शुक्रवार देर इसे ढहा दिया गया वही रहवासियों का यही भी कहना है कि सम्भवत किले के आसपास जो लोग कालोनी काट रहे है उनके द्वारा इसे तोड़ दिया गया हो वही अब रहवासी इस पूरे मामले की शिकायत सम्बन्धित विभागों को करेंगे और जिसने भी इसे तोड़ा है उस पर कार्रवाई करवाई जाएगी। वही रहवासियों का यह भी कहना है कि जिस जगह पर किला बना हुआ था उस जगह पर जिसने भी तोड़ा है उस पर करवाई की जाए यहां पर एक सरकार अस्पताल बनवाया जाए।वही जिस किले के आसापास कालोनी का निर्माण किया जा रहा है उस कालोनी के निर्माण पर भी कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है क्योंकि कालोनी की कुछ ही दूरी पर इन्दौर एयरपोर्ट है और लैंडिंग के समय प्लेन की हाइट काफी कम रह जाती है जिसे कालोनी के डेवलप होने पर प्लेन लैंडिंग के समय किसी अनहोनी की आशंका हर समय बने रहेगी ,फिलहाल घटना सामने आने के बाद अब सम्बन्धित विभाग किस तरह की कार्रवाई करेगा यह देखने लायक रहेगा।