21 लाख की गाड़ियां चुराने वाले गिरफ्तार, मात्र बीस सेकंड में खोल लेते लॉक, मेन रोड पर खड़ी गाड़ियां भी चुटकियों में उड़ा लेते
इंदौर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश कर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया ह,आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो कार और 3 दोपहिया वहांन बरामद किये गए हैं जिनकी कीमत करीब 21 लाख रूपए बताई जा रही है, अब पुलिस आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।
दरससल इंदौर की सदर बाजार थाना पुलिस को फरियादी रामपाल सेन रिपोर्ट दर्ज कराइ थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी कार स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 09-सीव्हाय 9569 को तिलकपथ मेन रोड़ रामबाग के सामने से कोई चुराकर ले गया है।फरियादी की शिकयत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे वाहन चोरो को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई उस टीम ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा तभी मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने आरोपी पॉकेश को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने अपने दो साथी धीरज और विक्की के साथ वाहन चोरी करना काबुल किया ,पुलिस आरोपियों से चोरी दो कार और 3 दोपहिया वाहन जप्त किये हे जिनकी कीमत करीब 21 लाख रूपए बताई जा रही हे अब आरोपियों से गिरोह के अन्य साथियो और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही हे.
बाइट – जयवीर सिंह भदौरिया,एडिशनल डीसीपी