22 लाख का गुड़ खरीद फरार हुए धोकेबाज़ को पुलिस ने पकड़ा, सेंट्रल कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
सियागंज के एक गुड़ व्यापारी को नाम बदल कर 22 लाख की चपत लगाने वाले गिरोह के एक बदमाश को सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है वही पकड़े गए आरोपी से पुछताछ की जा रही है।बताया जा रहा है कि सियागंज के एक गुड़ व्यापारी को नाम बदल कर 22 लाख की चपत लगाने वाले गिरोह के एक बदमाश को सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं सरगना की तलाश जारी है। सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि सियागंज के गुड़ व्यापारी पराग गुप्ता ने शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले उन्हें राहुल अग्रवाल नाम के व्यापारी ने संपर्क किया और दुकान पर अपने एक साथी के साथ आकर 22 लाख के गुड़ का सौदा किया। कुछ पैसा देने के बाद उसने गुड़ की डिलीवरी ले ली। बाकी पैसे बाद में देने को कहा। व्यापारी ने जब पैसे लेने के लिए उसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि जिससे उन्होंने सौदा किया है, ऐसा कोई व्यापारी ही नहीं है। फोन नंबरों के आधार पर सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी समीर को पकड़ा। उसने बताया कि राहुल अग्रवाल बनकर उसके सरगना विशाल किंगरानी ने व्यापारी से अमानत में खयानत की थी। पुलिस अब विशाल की तलाश कर रही है। वही पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।