Madhya Pradeshइंदौर
24 घंटे में पलटी हनी ट्रैप आरोपी आरती, मीडिया से बोली पलासिया टीआई ने जवबर्दस्ती करवाये ब्लेंक कागज़ पर साइन, मैं बेगुनाह

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इंदौर। कल ही पुलिस के सामने गुनाह कबूलने वाली आरती आज एमवाय से लौटते वक्त मीडिया से बोली में बेगुनाह हूँ, पलासिया टीआई मुझसे ज़बरन खाली पेपर पर साइन करवाये हैं, मुझे फसाया जा रहा है, मैं बेगुनाह हूँ।
आरती 24 घंटे से पहले मीडिया के सामने ही होस्टाइल हो गई तो लाज़मी है कि कॉर्ट में भी पुलिस को दिए बयानों से मुकर जाएगी। वैसे भी पुलिस हिरासत में दिए गए 164 के अंतर्गत बयान से अक्सर आरोपी पलट जाते हैं ऐसे में आरोपी को जेल पहुंचाने के लिए पुलिस को न्यायाल में पुख्ता सबूत देने होंगे।