Rajasthan
24 घण्टे में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाला गिरफतार पोक्सो अधिनियम हुआ प्रकरण दर्ज
जैसलमेर। लाठी पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। लाठी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव के निवासी ने सोमवार को रिपोर्ट पेश कर बताया था कि रविवार रात करीब ढाई बजे उसकी 13 वर्षीय पोती एक विवाह समारोह से अपने घर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान गांव के ही सुरेशकुमार पुत्र लाधूराम विश्रोई उसे बहला फुसलाकर अपने चाचा के बंद मकान में ले गया व उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मात्र 24 घंटे में मामले के आरोपी सुरेशकुमार को मंगलवार को गिरफ्तार किया। जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया जाएगा।