25 तब्लीगी जमाती इंदौर की मस्ज़िद में छुपे हुए मिले, पुलिस ने बस में बिठा भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर , देश में इंदौर को न बना दें कोरोना का एपिसेंटर
इंदौर। देश के लिए ‘वायरस बम’ साबित हो रहे जमातियों की खोजबीन के चलते इंदौर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र चंदन नगर की एक मस्जिद से पुलिस ने दिल्ली और असम से आए 25 जमातियों को पकड़कर प्राथमिक जांच के बाद क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है.
पुलिस ने इनमें से किसी के भी मरकज से संबंधित होने से इंकार किया है. दरअसल दिल्ली के बाद देश के 22 राज्यों में पहुंचे तबलीगी जमात के सदस्यों ने देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. मध्यप्रदेश पुलिस को भी भोपाल और इंदौर में मरकज से कई जमातियों के आने की सूचना मिली थी, इसी क्रम में इंदौर की चंदन नगर पुलिस की खोजबीन के चलते बुधवार देर रात चंदन नगर इलाके में स्थित फारुख मस्जिद में बीते कई दिनों से रुके दिल्ली और असम के 25 जमातियों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा है.
इंदौर में कोरोना के प्रमुख संक्रमित क्षेत्र चंदन नगर में जमातियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया पुलिस पहले से ही सक्रिय थी. जिसके परिणाम स्वरूप फारुख मस्जिद में असम से आए तबलीगी जमात के पांच दंपत्ति के अलावा दिल्ली के 15 जमातियों की सूचना मिली थी, इसके बाद मस्जिद पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ सभी जमातियों को सिटी बस से क्वॉरेंटाइन के लिए क्षेत्र के तारा कुंज गार्डन में भेजा है, जहां अलग-अलग 25 कमरों में इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है.
इन सभी जमातियों का कहना है कि वह 25 फरवरी को यहां पहुंचे थे. जिन्हें कोरोना की बीमारी जैसे कोई लक्षण नहीं है, हालांकि जिला पुलिस ने इनमें से किसी के भी मरकज से संबंधित होने से इंकार किया है.