25 लोग मस्जिद में इकठ्ठा करने पर इमाम के खिलाफ एफआईआर , उज्जैन पुलिस का सिंघम सवैया , बेवजह धूमने वालों से लगवा रहने उठक बैठक
उज्जैन। शहर में धरा 144 लगे होने के बाद भी उज्जैन की चिमनबाग मस्जिद के इमाम ने 25 लोगों को बुला नमाज़ पढ़वा दी जबकि उज्जैन में कोरोना के 6 मरीज़ आने के बाद हर गली, हर कूचे में माइक पर चिल्ला चिल्ला के पुलिस समझा रही थी की शहर में महामारी फ़ैल चुकी है , घर में रहें , किसी भी सूरत में बहार न निकलें।
लेकिन चिमन बाद की मस्जिद के इमाम ने इसे दरकिनार करते हुए 25 लोगों की जान जोखिम डाल कर नमाज़ पढ़वा दी जिसपर तुरंत सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कार्यवाही करते हुए निडरता से कानून का पालन कर एफआईआर दर्ज कर ली।
आपको बता दें की उज्जैन की सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने शहर में फालतू घुमते पाए हुए लोगों से बीच सड़क उठक बैठक लगवा दी थी जिससे पूरे शहर में लोगों ने घर से निकलने से तौबा कर ली थी।
जिस प्रकार उज्जैन में कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे है उसी प्रकार सख्त कार्यवाही एक मात्र तरीका है स्तिथि को काबू में लाने का।