Madhya Pradeshइंदौर
बीमारी के बीच शुरू हो गईं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा, अकेले इंदौर में ही 22 हज़ार छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ग्लव्स, सैनिटाइजर भी आवश्यक
लॉकडाउन के बाद बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बचे हुए पेपर मंगलवार से शुरू हो गए हैं..मंगलवार को सुबह की शिफ्ट में 9:00 से 12:00 के बीच छात्र केमिस्ट्री का पेपर हुए,वहीं दोपहर में 2:00 से 5:00 के बीच भूगोल का परीक्षा होगी.. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अध्यक्ष ने सैनिटाइजर,थर्मल स्क्रीनिंग,साबुन सहित मास्क पहनकर ना आने वाले छात्रों के लिए मास्क की भी व्यवस्था की.. इंदौर ज़िले में 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.. 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए,जिनमें 14 केंद्र के साथ उप केंद्र भी बने..वहीं 4 हज़ार छात्र कंटेनमेट एरिया से परीक्षा देने पहुंचे,जिनके लिए बसों की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है.
शॉट्स —