27 लोगों का सामान बेंगलोर पहुंचा, जब यात्रियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी तब टूटी एयरपोर्ट प्रबन्धन की आँख
इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट यात्रियों ने जमकर हंगमा किया बताया जा रहा है कि गोवा से इंदौर आई एयर एशिया की फ्लाइट में लगभग 27 लोगो के लगेज मिसिंग हो गए काफी देर यात्री एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे लेकिन काफी देर इंताजर करने के बाद भी जब यात्रियों को अपना लगेज नही मिला तो उन्होंने एयरपोर्ट पर ही हंगमा शुरू कर दिया ।
वही एक यात्री ने ही एयरपोर्ट के अंदर से हंगमे के शॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल कर समस्या से अवगत करवाया , जब सोशल मीडिया पर यात्री के द्वारा समस्या से समबन्धित वीडियो वायरल करने की बात एयरपोर्ट प्रबन्धक को लगी तो , एयरपोर्ट प्रबन्धक ने भी सोशल मीडिया पर मैसेज कर मामले की जानकारी दी और बताया कि जिनका यात्रियों का मिसिंग हुआ था उनका सामान बेंगलोर चला गया है। एयरलाइन कल सुबह उनको समान वापस देगी।
पोर्टर सामान उतारना भूल गया था।उसके खिलाफ एयरलाइन कार्रवाई करेगी।वही एयरलाइन के कारण यात्रियों को काफी नुकसान हुआ है। उनको एयर लाइन भुगतान भी करेगी।