29 देशों के लोगों ने कोरोना से ग्रसित लोगों की सलामती के लिए एक साथ की प्रार्थना, सबने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मांगी दुआएं
इंदौर -कोरोना वायरस से विश्व मे त्राहि त्राहि और भय मचा हुआ है।अधिकांश देश के नागरिक अपने अपने घरों में है। एवम अपने आप को सुरक्षित करने में लगे है इसी वैश्विक महामारी के लिए इंदौर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिवाइन एस्ट्रो हीलर कृष्णा गुरुजी ने विश्व व्यापी प्राथना सभा आयोजित की
कोरोना के लिए प्राथना हुई इंदौर में जिसमे विश्व के 29 से अधिक देशों के साथ सयुंक्त प्राथना का आयोजन किया गया यह प्राथना पुरी तरह से ऑनलाइन हुई जिससे कोरोना से बचाव के लिए कोई किसी के संपर्क में भी नही आया इस प्राथना में कोरोना वायरस से ग्रस्त लोगो के स्वास्थ्य के लिए प्राथना की जाएगी।जिसमे सभी देश का राष्ट्र गान ध्वज के साथ हुआ
एक्सटेंशन
प्राथना सभा के बाद सभी देश वासियों ने कोरोना वायरस से बचाव के अपने -अपने अनुभव बताएं।कृष्णगुरुजी के सानिध्य में सामूहिक प्राथना जो कोरोना वायरस से ग्रस्त लोगों के स्वस्थ होने की एवं विश्व शांती की प्राथना आयोजित की गई इसमे भारत के साथ अमेरिका कनाडा बुल्गेरिया ऑस्ट्रेलिया इटली चीन नेपाल हांगकांग दुबई ईरान डेनमार्क चिली,बेल्जियम, स्विजरलैंड,पाकिस्तान, नेपाल,मलेशिया अन्य देश शामिल हुए
बाईट – कृष्णा गुरुजी