Madhya Pradesh
3 आईजी, 5 डीआईजी , 6 एसपी, 36 एसपी, डीएसपी के होंगे तबादले
भोपाल। सूत्रों से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार
3 आईजी, 5 डीआईजी , 6 एसपी के होंगे तबादले।
जबकि खरगोन, बालाघाट, उज्जैन, रतलाम , चंबल में होगी डीआईजी की पदस्थापना,
इसके अलावा 36 एएसपी, डीएसपी के भी स्थानातरण होने की खबर है।
रीवा शहर को मिलेंगे दो सीएसपी, ग्रह विभाग ने स्थानातरण सूची का होम वर्क पूरा कर लिया है, कटनी, टीकमगढ़ समेत अन्य जिलों के एसपी का बदला जाएगा कार्यक्षेत्र, सीएम के हस्ताक्षर होना शेष।