5 सवालों से भाजपा ने अंतिम दिन वाट्सएप से वायरल प्रचार किया, नेताओ के हाथ पैर फूले बोले गड़े मुर्दे मत उखाड़ो : भाजपा के गोविंद मालू इंदौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में
गोविंद मालू , प्रवक्ता ,एवम प्रभारी देवास शाजापुर लोकसभा सीट
इंदौर – लोकसभा चुनाव के परिणाम आने को कुछ घण्टे ही बचे है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दल के नेता अपनी अपनी जीत के सटीक दावे कर रहे है। हालांकि एग्जिट पोल में भाजपा आगे है। इन्ही सब के बीच भाजपा नेता गोविंद मालू ने इंदौर के पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता कर कई तरह के खुलासे किए।
देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सहप्रभारी और मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू ने इंदौर पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा कि इस बार भी जनता मोदी सरकार ही बनायेगी। भाजपा प्रदेश में सभी सीटों पर बहुमत हासिल करेगी। मालू ने बताया कि भजपा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 5 सवाल पूछे जो कि हर लोकसभा क्षेत्र इंदौर , उज्जैन, संभाग के अलावा सागर सहडोल ग्वालियर सहित कई क्षेत्रों में करीब 5 हजार से अधिक व्हाट्सएप्प फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि पर आम लोगों ने पढ़े और अन्य ग्रुपों में भेजे। मालू ने कहा कि तीखे सवालों के चलते कई नेताओं ने फोन कर के हमे काजा की गड़े मुर्दे क्यों उखाड़ रहे हो।
मालू ने बताया कि हमने सीएम से पूछा कि चुनाव के बाद अब जो प्रदेश में तबादले होंगे वे क्या बदले की भावना या चुनावी खर्च निकालने के उद्देश्य से होंगे।