3 साल के बच्चे से गलत हरकत करने वाला था नशेड़ी, पुलिस ने पहुंच बचाया
दिनांक 11-06-19 को वल्लभ नगर में करीब रात 2 बजे से 2.30 बजे के बीच धार्मिक स्थल पर चेचिंग चल रही थी और इसी दौरान ड्यूटीरत आर 2234 धर्मसिंह व् आर 2501 कमलकिशोर को एक व्यक्ति राजकुमार ब्रिज के नीचे 3 साल के बच्चे के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजय (37) पिता सुरेश एवं राधाकृष्ण मंदिर के पीछे पंचम की फेल इंदौर निवासी बताया। व्यक्ति पूरी तरह नशे में धुत था। ड्यूटीस्टाफ ने आगे तलाश की और बच्चे की माँ को मरी माता मंदिर नई देवास रोड इंदौर पर बच्चे को ढूँढती पाया गया। माँ से पूछताछ में पता किया कि आरोपी सोते समय बच्चे को उठा ले गया था। पुलिस ने बच्चे को बाद में माँ को सौप दिया। महिला ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और उसका आरोपी से 10 साल से विवाद चल रहा है, वह आरोपी की पत्नी है। विवाद के चलते आरोपी बिना पत्नी के रह रहा है। वह 2 दिन से बच्चे को बहला फुसलाने की कोशिश कर रहा था परंतु माँ ने नहीं ले जाने दिया तो उसने रात में मौका देख बच्चे को उठा ले गया।