3029 कोरोना मरीज़ होंगे प्रदेश में 27 अप्रैल तक , बीमारी बढ़ने की रफ़्तार हो जाएगी आधी – पुणे की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने किया प्रेडिक्शन, उनके वेबसाइट में लगा सॉफ्टवेयर बता रहा है भविष्य- किस प्रदेश में कितने होंगे कोरोना मरीज़
पुणे की DeepGenix जो अपने एप्प से बता सकती है मरीज़ की बीमारी और उसका इलाज , उसने किया अविष्कार
इंदौर। देश में बढ़ते कोरोना के केहर को रोकने के लिए अब आईटी कंपनियां भी आगे आ रहीं हैं और नए नए अविष्कारों से प्रशासन और सरकार की मदद कर रहीं हैं , ऐसी ही पुणे की एक कंपनी है डीप जेनिक्स (DeepGenix) जिसका मूल कार्य अपने द्वारा डेवेलोप किये गए मोबाईल अप्लीकेशन से मरीज़ के लक्षण के आधार पर बीमारी ढूंढ़ना और उसका इलाज बताना है , यूँ समझ लीजिये की सफ्टवेयर साइंटिस्ट और बायोटेक इंजीनियर ने मिलकर एक आर्टिफिशियल डॉक्टर का निर्माण कर दिया है जिसे सालों की रिसर्च के बाद बनाया गया है हालाँकि बनाने वाली कंपनी इसे मात्र एक एजुकेशनल टूल की तरह पेश कर रही है।
इनके द्वारा कोरोना के संक्रमण के प्रेडिक्शन (Corona Prediction) हेतु एक टूल तैयार किया गया है जिसके अल्गोरिथम पुराने डाटा , बायोलॉजिकल प्रेडिक्शन इत्यादि से मिश्रण से तैयार जो 95 – 98 % तक सही प्रेडिक्शन बता रहा है।
इस टूल द्वारा एमपी ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों की स्तिथि को भी देखा जा सकता है और अंदाज़ा लगाया जा सकता है , यदि प्रशासन और सरकार चाहे तो इस टूल को इस्तेमाल करके आने वाली स्तिथि के हिसाब से तैयारियां कर सकती है।