34 गुम हुए मोबाइल जनता को लौटाए, सिटिज़न कॉप एप्प के ज़रिए दर्ज हुई थी शिकायत
अशोक पाटीदार, एरोड्रम थाना प्रभारी
इंदौर शहर में पुलिस द्वारा शुरू की गई सिटीजन कॉप नामक मोबाइल एप का फायदा अब आमजन को होने लगा है जिसकी मदद से एप में मोबाइल गुम होने की शिकायतों के चलते एरोड्रम पुलिस ने क्षेत्र की जनता के 34 से अधिक मोबाइलों को ढूंढ कर बुधवार देर शाम जनता को लौटाए है।
इंदौर में बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सिटीजन कॉप नामक मोबाइल एप शुरू की गई थी जिसमें कई प्रकार की शिकायतें आम व्यक्ति कर सकता है यह एप मोबाइल पर आसानी से संचालित की जा सकती है ऐसे ही एरोड्रम थाना क्षेत्र में मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें पुलिस की मदद से मोबाइल एप पर की गई थी जो कि पुलिस ने ट्रेसिंग पर डाल दिए थे और लगातार उस ट्रेसिंग के आधार पर उन व्यक्तियों से संपर्क किया गया जिनके पास मोबाइल सक्रिय रूप से पाए गए उन लोगों ने आसानी से पुलिस को यह मोबाइल ला कर थाने में जमा कराएं जिसकी जांच पड़ताल कर पुलिस ने 2 महीने में 34 से अधिक मोबाइलों के मालिकों को मोबाइल लौटा दिए वहीं बुधवार देर शाम भी ऐसे ही कई ऐसे मध्यमवर्गीय परिवारों को उनके कीमती मोबाइल जिनकी हजारों रुपए कीमत थी वह लौटा है वहीं एक बच्ची द्वारा मोबाइल में गेम खेलते समय मोबाइल गाड़ी से गिर गया था जिसे पुलिस ने बच्ची के हाथ में दे कर थाने से विदा किया ऐसे ही कई ऐसे मजदूर वर्ग के लोगों के मोबाइल में गुम हो गए थे जिन्हें पुलिस ने वापस लौट जिनकी बाजार में कीमत हजारों रुपए है।