एक साथ 36 जुआरी गिरफ्तार ! आरोपियों से भर गया पूरा थाना : इंदौर की चंदन नगर और क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबिश देकर कोरोना संक्रमण के बीच 36 लोगों को इकट्ठा हो जुआ खेलने के आरोप में किया गिरफ्तार
लॉक डाउन में गैम्बलिंग रफ्तार से चली पुलिसिंग भर गया पूरा थाना, जानिये क्यो ?
इंदौर – मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इन दिनों कोरोना के साये में मजबूरन जीने को मजबूर है लेकिन इस बीच आर्थिक नगरी में कुछ लोग ऐसे भी सामने आए है जिनको कोरोना से कोई लेना देना नही है। दरअसल, ये वो लोग है जो कोरोना के स्प्रेडर के रूप में समाज मे अपनी आर्थिक भूमिका, कानूनी दायरों के बाहर रख अपना जीवन जीना चाहते है लेकिन इंदौर पुलिस ने इनकी चाहत और मंसूबो पर पानी फेर दिया और थाने में ही कोविड लाइन का पाठ अच्छे से पढ़ा दिया। दरअसल, पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है जहां कोरोना कर्फ्यू के बीच एक साथ 36 गैम्बलर एकत्रित हो गए और हरिओम नगर के नाले के किनारे जमा हुए जुआरियों को क्राइम ब्रांच के साथ ही चंदन नगर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। अजय मकवाना नामक जुआरियों का राजा नाले के किनारे अपना अड्डा संचालित करता था जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबिश के दौरान 36 जुआरियों से कुल 96 हजार रुपये भी जब्त किए है। पुलिस को प्रारम्भिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से ये अड्डा हाल ही में शुरू हुआ था लेकिन पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। बता दे जुआरियों को जब पकड़कर थाने लाया गया तो पूरा चंदन नगर थाना भर गया और ऐसा पहली बार ही हुआ होगा कि पुलिस को थाने में बैठने की जगह नही मिली। चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के मुताबिक पकड़े गए जुआरी मजदूर तबके से आते है और जुआ एक्ट के अलावा गिरफ्तार किए आरोपियो पर कर्फ्यू और प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले भी दर्ज किए जा सकते हैं।
बाईट – योगेश तोमर,टीआई चंदन नगर