अजमेर में 36 तहसीलदार बदले, राजस्व मंडल में बड़ा फेरबदल
अजमेर:-, 28 दिसम्बर राजस्व मंडल की ओर से राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 36 तहसीलदार एवं 69 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं । राजस्व मंडल निबंधक के अनुसार स्थानान्तरित तहसीलदारों में रामचरण मीणा को शाहबाद, ,लालाराम पवार, को ओसियां, ओम प्रकाश सोनी को उदयपुर के झाडोल, गोपी किशन पालीवाल को भणियाना, प्रतिज्ञा सोनी को जोधपुर के बाप, महावीर प्रसाद को श्रीडूंगरगढ़, अमोद कुमार माथुर को कनवास, शिक्षा पवन को लाडपुरा, गजेंद्र सिंह को पीपल्दा, अस्मिता सिंह को सांगानेर, मुकेश ,कुमार मीणा को नादौती, राकेश जैन को जोधपुर विकास प्राधिकरण, शंकर राम को समदड़ी, शंकरलाल बलाई को सहायक भू प्रबंध अधिकारी भीलवाड़ा, बंशीधर योगी को भिवाड़ी, भोलाराम बैरवा को मंडरायल, कालूराम कुम्हार को जसोल, गोपाल सिंह को मनोहर थाना, घसींड्याराम को बयाना, महेंद्र कुमार मीणा को हिंडौन, रामकरण मीणा को मासलपुर, दयानंद रुयल को फतेहपुर, भंवरलाल को प्रतापगढ, ,राजेश मीणा को वेर, अजीत कुमार गोदारा को करणपुर, ललित कुमार पुरोहित को छोटी सरवन, मनोहर सिंह को भोपालगढ,भावना सिंह को तालेड़ा, रामअवतार मीणा को सिकराय, कार्तिकेय मीणा को सुजानगढ, छगनलाल को शाहपुरा, भीम सिंह लखावत को रायपुर, गणराज बड़गौती को जेडीए जयपुर, मोहनलाल जैन को तहसीलदार भू अभिलेख बूंदी, केसरी सिंह को हिंडोली तथा दीपक सांखला को सोजत तहसीलदार के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसी प्रकार 69 नायब तहसीलदारों के भी पदस्थापन किए गए हैं । जिन तहसीलदारों व नायब जहसीलदारों को भारत निर्वाचन आयोग के फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगाया गया है | वह यह कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद अपने पदस्थापन स्थान से कार्यमुक्त हो पायेंगे ।