4 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, बाउंडओवर का भी कर रहे थे उल्लंघन, एमआईजी पुलिस की कार्यवाही
इंदौर।आगामी लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने दृष्टि से आदतन अपराधियो की गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु आदतन बदमाशो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओव्हर कराने तथा बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले बदमाशो पर धारा 122 द.प्र.स.की कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारीगणो व्दारा निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी एमआईजी इन्द्रेश त्रिपाठी उनकी टीम व्दारा अधिक से अधिक आदतन अपराधियो के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हे बाउण्ड ओव्हर कराया गया तथा बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले चार बदमाशो पर धारा 122 द.प्र.स. कार्यवाही की गई । इसी कडी मे आदतन अपराधी 01.राजा पिता लक्ष्मण बलाई (बडोले) उम्र 22 साल नि0 सुलभ काम्पलेक्स के सामने छोटी खजरानी इन्दौर 02. मधुर मैरेडे पिता सुरेन्द्र मैरेड उम्र 24साल नि0 702 गोटू महाराज की चाल इन्दौर 03. नरेश उर्फ नरु पिता जगदीश सुनहरे उम्र 28 साल नि0 442 नारायण सेठ कम्पाउण्ड बेकरी गली इन्दौर 04. सुमित पिता रामचन्द्र बौरासी उम्र 29 साल नि0 67 विकास नगर इन्दौर के विरुध अबैध वसूली ,चाकू बाजी ,मारपीट ,जान से मारने की धमकी देना ,महिलायो के साथ अभ्रद व्यवहार करने जैसे संगीन अपराध दर्ज है । जो कि आदतन अपराधी है जिसकी अपराधिक गतिविधियो पर रोकथाम करने हेतु धारा 110 द.प्र.स.की कार्यवाही कर एस डी एम कोर्ट विजयनगर क्षेत्र इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया उक्त आरोपीगणो को क्रमशःदिनांक 18.03.19 ,दिनांक 28.03.19 ,दिनांक 04.04.19 ,दिनांक-05-04-2019 से 06 माह के लिये बाउण्ड ओव्हर किया गया था । परन्तु आरोपीयों व्दारा बाउण्ड ओवर कराये जाने के पश्चात राजा दिनांक 25.04.19 को चाकू ,आरोपी मधुर दिनांक 26.04.19 को छुरा ,आरोपी नरेश दिनांक 26.04.19को अबैध शराब व आरोपी सुमित दिनांक 26.04.19 को अबैध शराब सहित पकडे गये । आरोपीगण व्दारा बंद पत्र का उल्लंघन किया जिससे थाना एमआईजी पर अपराध क्र. 271/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट ,अप.क्र.272/19 धार 25आर्म्स एक्ट ,अप.क्र.273/19 धारा 34 आबकारी एक्ट ,अप.क्र.274/19 धारा 34 आबकरी एक्ट के कायम किये गये । आरोपीगण व्दारा वाउण्ड ओवर अवधि का उल्लघन किये जाने से आरोपीगण के विरुद धारा 122 द.प्र.स के तहत कार्यावाही कर माननीय अनुभागीय दण्डाधिकारी विजयनगर इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किया जो श्रीमान द्वारा आरोपी का धारा 122 के तहत वारंट जारी किया गया जो आदेश के पालन मे आरोपी को सेन्ट्ल जेल इंदौर मे निरुद कराया गया ।
भूमिका-
उक्त कार्यवाही मे उनि.प्रदीप गोलिया ,पीएसआई रामकुमार कोरी ,सउनि.रणसिंह चौहान,प्र.आर.779अनिल पाटिल ,आर.838 योगेश ,आर.641 मुकेश ,आर.2829 अनिल, की मुख्य भूमिका रही ।