4 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, आशा कार्यकर्ता पर गलत टीका लगाने का आरोप : इंदौर के हीरानगर क्षेत्र की घटना
जगदीश मालवीय जांच अधिकारी
इंदौर की हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में चार माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं परिजनों ने आशा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि बच्चे को टीका लगाने के बाद अचानक तबियत दिनोंदिन खराब होती रही और 3 दिन बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया।
मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर का है बताया जा रहा है, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा था, उसी दौरान बच्ची को भी आशा कार्यकर्ता महिला ने टीका लगाया था और कहा था कि 3 दिन तक बच्ची की तबीयत थोड़ी खराब रहेगी और वँह ठीक हो जाएगी, लेकिन बच्ची की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई जिसके बाद परिजनों से निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहँ मामले की जांच की जा रही है।