गांव से दिल्ली जाने के लिए निकले 4 बच्चे, सिंधी कैंप से बस पकड़ निकल भी गए लेकिन डर लगा तो मां-बाप को रास्ते में से फोन किया, सांगानेर पुलिस ने मेहनत कर मात्र 12 घंटों में बच्चों को मां-बाप से मिलवाया
चार गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने मात्र 12 घंटे में बरामद कर घर वालों के सुपुर्द कर दिया। असल में जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र स्थित एक दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि उनके चार बच्चे रात के बाद से घर नहीं आए हैं जिस पर पुलिस ने और पूछताछ की तो मालूम हुआ कि बच्चों का एक फोन मां-बाप के पास आया था जिन्होंने एक रेस्टोरेंट में होना बताया उसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड बसा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें सिंधी कैंप से चारों बच्चे दिल्ली की बस में बैठ कर जाते हुए दिखे जिस पर पुलिस ने उस रेस्टोरेंट और अन्य जगह बच्चों की मालूमात की तो खुलासा हुआ कि चारों बच्चे घर से दिल्ली घूमने के लिए ऑटो कर सिंधी कैंप गए वहां से बस में बैठकर दिल्ली रवाना हुए लेकिन रास्ते में जब उन्हें डर लगा तो वह एक रेस्टोरेंट पर उतर गए जहां से उन्होंने एक राहगीर से फोन लेकर अपने मां-बाप को सूचित किया हालांकि बच्चे वापस अपने घर के पास एक मंदिर में आकर छुप गए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मंदिर से बरामद कर अपने घर वालों को पहुंचाया तब कहीं जाकर उनकी सांस में सांस आई।