Sports
40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन
भोपाल। प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य विभाग, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री श्री पी.सी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आज टी.टी. नगर राज्य खेल परिसर में 7 फरवरी से खेली जा रही 40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ। पदक विजेता खिलाड़ियों को जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को लगन से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खूब खेलो, आगे बढ़ो और देश का नाम रोशन करो। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।