इंदौर से जाने वाली 44 ट्रेनें रद्द, खाली पड़ी रेलगाड़ियों के नुकसान से रेलवे ने लिया फैसला, रोजाना चलने वाली दो गाड़ियों को भी हफ्ते में अब सिर्फ 2 दिन चलाएगी रेलवेज
इंदौर -देश मे लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं,संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्टिव केस के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे देश से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, काफ़ी डराने और चौंकाने वाले हैं, आलम यह है की सफर करने वाले यात्री पूरी तरीके से खौफ में हैं असर ये हुआ है पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पब्लिक सर्विस से यात्री सफर करने से बच रहे हैं। यात्रियों की भारी कमी के वजह से पश्चिम रेलवे ने इंदौर से चलने वाली 44 ट्रेनों का आवागमन आगामी दिनों तक के लिए निरस्त कर दिया है,इसके अलावा रोजाना चलने वाली 2 ट्रेनों में भी बदलाव कर सप्ताह में 3 दिन चलाने का फैसला लिया है। इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की मुख्य ट्रेन,मुम्बई -सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस,इंदौर मुम्बई-सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस,अवंतिका एक्सप्रेस,बांद्रा अमृतसर एक्सप्रेस,इंदौर नागपुर एक्सप्रेस,दिल्ली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,इंदौर कोटा एक्सप्रेस,जयपुर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस,लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस,इंदौर उधमपुर स्पेशल सहित 44 ट्रेन निरस्त। इंदौर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस और मुम्बई सेंट्रल इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में अब 3 दिन चलेगी।
बाइट–जितेंद्र कुमार जयंत
Pro, पश्चिम रेलवे मंडल
44 trains leaving from Indore canceled