इंदौर
48 से ज्यादा अपराध, राजनैतिक पार्टियों में मज़बूत पकड़ इसीलिए सालों से कार्यवाही नहीं लेकिन इस बार नहीं बच पाया साजिद चंदनवाला, निगम ने अवैध कब्जे पर चलाए बुलडोजर
इंदौर – इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिद चंदनवाला के श्री नगर एक्सटेंशन स्थित नाले पर बने अवैध निर्माण पर निगम के अतिक्रमण कारवाई शुरु, सेंटर कोतवाली का लिस्टेड गुंडा है साजिद चंदन वाला ।
48 से ज्यादा दर्ज हैं अपराध, राजनीतिक पार्टियों में ऊंची रसूख रखने वाले चंदन वाला पर अब तक नहीं हुई थी कोई कार्यवाही, पुलिस और प्रशासन की माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई।
पॉश कॉलोनी का फायदा उठाकर देर रात तक चलती थी अनैतिक गतिविधियां।