भोपाल का लज्जित करने वाला मामला 48 वर्षीय पिता ने 19 वर्षीय बेटी से की छेड़छाड़ विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
भोपाल – भोपाल के बागसेवनिया इलाके में एक पिता ने सारी हदें पार कर दी। 48 वर्षीय का पिता रात को सोते समय 19 वर्षीय बेटी के पास पहुंचा और उससे छेड़छाड़ करने लगा जब बेटी ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। बागसेवनिया पुलिस ने बताया की 19 वर्षीय लड़की पढ़ाई करती है और उसकी मां महाराष्ट्र गई है। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने दो शादियां की है और अभी उसकी सौतेली मां उसके साथ रहती है। रात में वह अपने कमरे में सो रही थी और थोड़ी दूरी पर भाई भी सो रहा था। रात को उसके पापा कमरे में आ गए उन्होंने पैर से पैर छूने की कोशिश की तो मैंने पैर हटा दिया फिर वह बगल में आकर सो गए और छेड़छाड़ करने लगे विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगे उन्होंने दोनों हाथों को कस कर पकड़ लिया, मूंह भी दबाने लगे जब मैं चिल्लाई तो भाई उठ गया। भाई के विरोध से पापा वहां से भाग गए। जब मां को इस बारे में बताया तो उन्होंने मौसी को सुबह घर भिजवा दिया। उसके बाद हम शिकायत करने आए। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है, हालांकि अभी पिता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
48 years old father try to rape of his own daughter in night Bhopal