राजसमंद जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है । घटना राज नगर थाना क्षेत्र की है जहां एक बाड़े में आग लगने से 5 साल का बच्चा जिंदा जल गया । जानकारी में आया कि बाडे में पालतू जानवरों के लिए ढेर सारा सूखा भूसा और चारा रखा हुआ था । जिसमें अचानक आग लग गई उसी दौरान जब आग लगी बच्चा भी वही खेल रहा था और उसकी मां खेत पर काम से गई थी एवं पिता मजदूरी पर गए हुए थे इसी बीच करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई । घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे । बच्चे को आग से बाहर निकाला, लेकिन वह बुरी तरह से जल गया था । आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि मौके पर पहुंची चार दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । वही, एम्बुलेंस से शव को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है ।