5 साल की बच्ची की किडनैपिंग झूटी सूचना देकर डीआईजी से लेकर छतरपुर पुलिस तक को कर दिया परेशान , फ़र्ज़ी सूचना देने वाले पेप्सी कंपनी के कर्मचारी को किया गिरफ्तार
इंदौर / आज सुबह 100 डायल पर किसी व्यक्ति ने फोन लगाकर सूचना दी कि मैं चित्रानगर वेलोसिटी के पीछे से बोल रहा हूं। मोहल्ले से कल 5 साल के बच्चे की किडनैपिंग हो गई है। किडनैपर का कहना है कि पुलिस को बताया तो बच्चे को मार डालेंगे। कालर ने अपना नाम विकास बताया। 100 डायल द्वारा यह पाईन्ट इन्दौर कन्ट्रोल रूम को बताया गया तथा कन्ट्रोल रूम इन्दौर के द्वारा सभी अधिकारियों और थाने को बताया गया।
कंट्रोल रूम द्वारा यह सूचना डीआईजी इन्दौर श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री यूसुफ कुरैशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान को दी गई। सूचना पर से नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एसकेएस तोमर के पर्यवेक्षण में थाना खजराना के उप निरीक्षक आनन्द राय की टीम को तत्काल मौके पर पतारसी व जाँच के लिये भेजा गया।
दिये गये पते पर एफआरव्ही 100 डायल थाना खजराना इन्दौर की मोबाईल और थाने के अधिकारी दौड़कर रवाना हुये। कालर को फोन लगाने पर कालर के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। अतः पुलिस के द्वारा दिये गये पते व लोकेशन पर सारी गलियों की खाक छानी गई परन्तु उक्त नाम का व्यक्ति नहीं मिला। मोहल्ले वालों से चर्चा पर किडनैपिंग में किसी प्रकार की घटना की जानकारी किसी व्यक्ति ने नहीं दी। कालर के द्वारा फोन नहीं उठाने पर कालर की पड़ताल की गई। 08 घण्टे की मशक्कत के बाद पूरी कहानी का खुलासा हुआ।
कालर से पूछताछ करने पर उसने अपना पूरा नाम विकास कुशवाह बताया तथा वह छतरपुर का रहने वाला है तथा उसके पहले पिता का नाम सत्यनारायण और वर्तमान पिता का नाम भुमानीदीन बताया। इसकी उम्र 35 साल है और देवासनाके पर पेप्सी कंपनी में हम्बाली का काम करता है। जहां-जहां से पेप्सी कम्पनी का सेल्समैन माल उतारने का बोलता है वहां पेप्सी का माल उतार देता है। पुलिस के द्वारा मेघदूत गार्डन के सामने से जहां से माल उतार रहा था, वहां पर पकड़ा गया। कालर द्वारा पूछताछ करने पर किडनैपिंग की घटना के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया यह सब पूछ जाने पर कि यह सब बातें उसके दिमाग में कैसे आईं तब उसके द्वारा बताया गया कि उसने यह सब मजाक-मजाक में ही पुलिस को परेशान करने के इरादे से काल लगाया था। पुलिस अब युवक पर अपराध की झूठी सूचना देने और पुलिस को गुमराह करने लिये कार्यवाही कर रही है।
इस घटनाक्रम का खुलासा करने में उप निरीक्षक आनन्द राय थाना खजराना पी.सी.आर. में प्रधान आरक्षक अम्बिका प्रसाद एवं एफआरव्ही में प्रधान आरक्षक प्रकाश एवं आरक्षक शशांक आरक्षक पंकज आरक्षक रोहित आरक्षक रवि एवं आरक्षक अंकुश थाना लसूडिया और सरहदी थानों का स्टाफ शामिल है।