50 फीट की ऊंचाई पर टाटा कार के शोरूम से गिरा इलेक्ट्रीशियन, मौत, बिना सेफ्टी बेल्ट के कर रहा था बिजली का काम, इंदौर के कनाडिया बाईपास की घटना
बाईट – जाँच अधिकारी थाना कनाड़िया
बाईट – मामा
इंदौर – इंदौर के बायपास पर बन रहे निर्मणा धिन गाड़ी के शो रूम में 50 फिट की उचाई से एक लाइट फिटिंग करने वाले कर्मचारी की निचे गिरने के दौरान मौत हो गई लेकिन मौत के बाद मृतक के मामा ने अपने भांजे की मौत के लापरवाही के आरोप सेफ्टिंग सुविधा नहीं देने हेतु ठेकेदार पर लगाए हे सभी मौत की जाँच के बिन्दुओ पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे।
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित बाय पास गाड़ी के शो रूम में 22 वर्षीय अभिशेख बर्मन लाइट फिटिंग का काम कर रह था और ठेके पर बायपास पर बन रहे टाटा की गाड़ियों के शो रूम में लाइट लगाने का काम कर रहा था लेकिन वो उस समय मौत का शिकार हो गया जब वह 50 फिट की उचाई पर बिना सेफ्टी बेल्ट के बिना काम कर रहा था और वो निचे गिर कर गंभीर घायल हो गया और कुछ ही देर में मौत हो गई अस्पताल में मृतक के मामा ने ठेकेदार पर लापरवाही तोर पर इतनी उचाई से काम करवा कर मौत का जिम्मेदार बताया।