50 से अधिक तब्लीग़ी जमात के लोग प्रदेश में, पुलिस की कई टीमें अंडर कवर दिन रात ढून्ढ रहीं – इंदौर आईजी विवेक शर्मा बोले मीडिया को डिस्क्लोज़ नहीं कर सकते कार्यवाही
भारती न्यूज़ ने चार दिन पहले ही जमात के तार इंदौर की पहली पीड़िता से जुड़े हो सकने की बात लिखी थी
इंदौर – आज से ठीक चार दिन पहले अब निजामुद्दीन की तब्लीग़ी जमात का पूरा मामला देश के सामने आया था , उसी दिन भारती न्यूज़ के संपादक डॉ सौरभ माथुर ने लिखा था की इंदौर की पहली पीड़िता जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिल रही है उसके तार तब्लीगी जमात से जुड़े हो सकतें और शहर की पुलिस दिल्ली प्रशासन के साथ मिलकर जमातियों के बारे में मालूम करे (tabligi jamat indore)
30 मार्च को प्रकाशित ख़बर –
कहीं तब्लीग़ी जमात दिल्ली के तार इंदौर के कोरोना संक्रमित से तो नहीं जुड़े ? प्रशासन दिल्ली सरकार से संपर्क कर उन 1400 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री का अपडेट ले
ठीक अगले ही दिन से जमातियों के प्रदेश में घूमने की चर्चा और ख़बर भी कन्फर्म हो गयी और पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई।
इंदौर आईजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की जिस प्रकार का विरोध देखने को मिल रहा है वैसा अब नहीं दिखेगा क्यूंकि लोग अब मामले की गंभीरता को समझ गएँ हैं , अस्पताल से भागे हुए लोगों के बारे में कहा की पुलिस ने उन्हें समय रहते पकड़ लिया था।
वहीँ निजामुद्दीन मरकज में मिले कोरोना संक्रमण के मरीजों को लेकर लगातार केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार भी अलर्ट नजर आ रही है और निजामुद्दीन मरकज ने जितने भी जमाती निकले उन सभी की जांच पड़ताल की जा रही है। और जो लोग देश के अलग अलग राज्यो में पहुचे है उसकी भी तलाश की जा रही है।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मिले कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने के बाद पूरे देश मे अहंकार मच गया है, देश की सरकार ने अलग अलग राज्यो की सरकारों को अलर्ट किया है कि व जमात से निकलने जमातियों की तलाश कर उनके स्वास्थ्य की जांच करे, वहीँ इन्दौर आईजी को एक सूची उन जमानतदारों की मिली है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और लगातार उनको तलाश जा रहा है बता दे 50 से अधिक जमानती मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में गए हुए है और उनकी तलाश के आदेश पुलिस अधिकारियों को दिए गए है।
जब इस पूरे मामले में इन्दौर आईजी से बात हुई तो उनका कहना था कि हमे भी दिशा निर्देश मिले लेकिन उस पर अभी ज्यादा जनाकारी मीडिया को नही दी जा सकती और लगातार उनकी तलाश की जा रही है।
बाईट – विवेक शर्मा , आईजी , इन्दौर