50 लाख की अवैध भांग जप्त : इंदौर के आस पास होनी थी सप्लाई, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली ख़बर, 270 बोरी बरामद, चार गिरफ्तार
50 लाख की भांग पकड़ी….
इंदौर क्राइम ब्रांच ने आपरेशन प्रहार के तहत नार्को हेल्पलाइन ने अवैध मादक पदार्थ (भांग) तस्करो के गोदाम पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 50 लाख रुपए मूल्य की 16,200 किलो 270 बोरी अवैध मादक पदार्थ भांग के साथ 05 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।।
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर,सुदामा नगर के पास गोदाम से अवैध मादक पदार्थ भांग इंदौर सहित आस-पास के जिलो मे तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर कार्यवाही करते हुए मौके से 4 आरोपी अनिल साहू , शिव चौहान , शिवम अलुने , प्रेम पांडे सहित ड्रायवर कमल परमार को गिरफ्तार कर 16,200 किलो अवैध मादक पदार्थ (भांग) 270 बोरी सहित ऑटो रिक्शा जब्त की है वही पकड़ी गई भांग की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है वही पकड़े गए आरोपीयो से अन्य मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के संबंध मे पूछताछ की जा रही है…
गुरु प्रसाद पाराशर , एडिशनल डीसीपी