52 लीटर देशी शराब प्लास्टिक कैन में लेकर बेचने की फ़िराक में था, गांधीनगर पुलिस ने पकड़ा
इंदौर।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय इन्दौर, शहर, श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र, द्वारा इन्दौर शहर मे अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले अपराधियो की धर पकड़ के निर्देश पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री निहित उपाध्याय को दिये गये थे।
श्रीमान के निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल के द्वारा क्षैत्र के पुराने बदमाशो व बाहरी क्षैत्रो से आने वाले संदिग्धो की बारिकी से चैकिग करने के लिये सउनि आर.एस सिकरवार, आर. वृजेन्द्र व आर. मनोज की टीम को गठित किया गया, उक्त टीम व्दारा आज दिनांक 23/4/2019 को मुखबिर सूचना पर थाना लसुड़िया क्षैत्र के निवासी सचिन पिता सुखराम जाति बलाई 22 साल निवासी बजरंग नगर इन्दौर को दो प्लास्टिक की कैनो मे कुल 52 लीटर देशी कच्ची शराब किमती 6,000/- रुपये की बैचने के लिये लेकर जाते पकड़ा गया बदमाश सचिन पिता सुखराम जाति बलाई को मौके पर ही गिरफ्तार किया जाकर अवैध शराब को जप्त किया गया ।
गिरफ्तार बदमाश सचिन पिता सुखराम जाति बलाई 22 साल निवासी बजरंग नगर इन्दौर से शराब बैचने के संबध मे व पूर्व के अपराधिक रिकार्ड के संबध मे जानकारी निकाली की जा रही है ।
इस उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी नीता देअरवाल , सउनि रघुवीर सिह सिकरवार आऱ. मनोज व आर. वृजेन्द्र की सराहनीय भुमिका रही ।