55 किलो गांजे के साथ कंटेनर पकड़ा, नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्यवाही में हैदराबाद से यूरिया कि बोरियों में भरकर आया गांझा, देवास रोड पर शिप्रा नदी के पास पकड़ा
बाईट नारकोटिक्स अधिकारी
इंदौर – इंदौर नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए देवास रोड शिप्रा नदी के पास से सुचना मिलने के आधार पर एक कंटेनर को चेकिंग के दौरान तलाशी में 55 किलो गांजा जब्त किया हे जो आरोपी यूरिया की बोरियो के बिच में छुपाकर तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे जब्त गांजे की कीमत 5 लाख रूपए बतलाई है
हैदराबाद के पास एक गांव से गांजे को बड़ी मात्रा में कंटरनैर में यूरिया की बोरियो के बिच छुपाकर इंदौर के पास देवास जिले के अलग अलग गावो में तस्करी करने के लिए लाया जा रहा था जिसकी सुचना नारकोटिक्स विभाग को ोमिली थी जिस आधार पर शिप्रा के पास सुचना आधार पर जिस कंटेनर की सुचना की उसको जब नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रोककर चेक किया तो 55 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत 5 लाख रूपए आकि गई हे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे सभी आरोपियों को नारकोटिक्स विभाग ने कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया हे