56 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल, सम रोड, जैसलमेर के निर्देशानुसार वाहिनी प्रांगण में स्थित अंकुर प्ले स्कूल शिक्षण सत्र 2019-20 से आम नागरिकों के बच्चों के लिए
जैसलमेर। श्री एस. एस. मण्ड, कमाण्डेन्ट, 56 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल, सम रोड, जैसलमेर के निर्देशानुसार वाहिनी प्रांगण में स्थित अंकुर प्ले स्कूल शिक्षण सत्र 2019-20 से आम नागरिकों के बच्चों के लिए खोल दिया गया है। जैसलमेर शहर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लें स्कूलों की कमी एवं उपलब्ध प्ले स्कूलां की मैनेजमेंट द्वारा मंहगी फीस वसूलने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
प्राचीनकाल से ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास में शिक्षा ने अभूतपूर्व योगदान दिया है। शिक्षा की नींव पर ही आधुनिक समाज आज नई बुलंदियों को छू रहा है। यदि हम भारत को विश्व पटल पर फिर से उज्ज्वल देखना चाहते हैं तो शिक्षण क्षेत्र से मुनाफे और निहित आर्थिक लाभों को दूर रखने की आवश्यकता है।
इसी उद्देश्य के मद्दे नजर 56 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल, सम रोड, जैसलमेर में अंकुर प्ले स्कुल की नीवं रखी गई थी। ‘खेल-खेल में सीखना‘ के सिद्धांत पर आधारित यह स्कूल- एयर कंडीशनर, स्मार्ट बोर्ड, कैंन्टीन, और 24 घण्टे मेडिकल सुविधा जैसी सहूलियतों से लैस है। स्कूल के इको फें्रडली परांगण के पास ही, बच्चों के लिए एक थीम पार्क का भी विकास किया गया है। इतनी सुविधांएॅ मात्र 250/- रू ट्यूश्न फीस में दी जाएॅँगी। दो साल से ऊपर के बच्चों के अभिभावक – प्ले स्कूल, किंडरगार्टन, एल.के.जी और यू.के.जी. कक्षाओं में प्रवेश के लिए इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है- 02992252303/252103/9468753318.