6 शव जब एक साथ निकले तो रो पड़ा इंदौर : कल देर रात नशे की हालत में तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क पर खड़े कंटेनर में घुस गई थी जिससे छे घरों के चिराग बुझ गए, आईजी इंदौर बोले नशे में वाहन चलाते हुए आपात स्थिति में नहीं ले पाते सही निर्णय, एसपी पहुंचे मौका मुआयना करने, दुर्घटना से सबक लेकर सड़क पर अवैध खड़े ट्रकों पर कार्यवाही
बाईट – हरिनारायणचारी मिश्र आईजी
इंदौर:- के लसूड़िया थाना क्षेत्र में देर रात खड़े टेंकर में पीछे से तेज रफ़्तार कार टेंकर में जा घुसी, जिसमे सवार 6 युवको की मौत हो गई,
घटना इतनी भीषण थी की मोके पर ही सभी युवको ने दम तोड़ दिया था, वही आज सभी युवक के शवों का एम् वय अस्पताल में पोस्मॉर्टम होने के बाद तीन युवको की एक ही घर से शव यात्रा निकली और सयाजी मुख़्तिधाम में अंतिमसंस्कार हुआ
वही एक युवक के शव को परिजन बहार लेकर गए तो दो युवको के शवों का अंतिमसंस्कार बाद में हुआ भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हे|
जहा फुटेज में कार का संतुलन बिगड़ा और और सड़क किनारे खड़े पेट्रोल के टेंक में जा घुसी घटना के बाद आज दोपहर को एसपी पूर्व ने भी घटना स्थल का मुआयना कर टेंकर चालक के खिलाफ कार्यवाही की हे |
वही तेज रफ़्तार ही बनी 6 युवको की जिंदगी की मौत की वजह सभी युवक अपने परिवार को कुछ देर में आने का बोलके निकले थे और वह देवास बायपास से कहि खाना खाकर अपने घर विजय नगर तरफ लोट रहे थे, की इंडियन आइल पेट्रोल कपंनी के पास मेंन रोड पर खड़े पेट्रोल के टेंकर में युवको की कार जा घुसी हादसा इंतना खतरनाक रह की कुछ देर में सभी की मौत हो गई,
सभी मृतक मालवीय नगर के रहने वाले थे जिसमे से कुछ युवक पढ़ाई करते थे तो कुछ निजी कंपनियों में नौकरी करते थे आज सभी का पीएम एम् वय अस्पताल में हुआ और उनकी शव यात्रा निकली जब मृतकों के शव उनके घर पहुंचे तो पूरी कालोनी में मात्त्म का फसर गया और हर एक छोटे बड़े पुरुष महिलाओ के आंसू निकल रहे थे |
वही घटना के बाद इंदौर संभाग के आईजी ने भी लोगो से अपील की हे की वह वाहनों को सावधानी से चलाए वही पुलिस लगातार समय समय पर अभियान चलाती हे लेकिन वाहन चालकों में इसकी जागरूकता नहीं दिख रही जिस का परिणाम ऐसे हादसे होते हे |
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कह की अधिकतर सड़क हादसे रात के समय में होते हे और उनकी वजह ओवर स्पीट होती हे |
वही आईजी ने कह की कहि युवा वाहन चलाते समय शराब का सेवन कर लेते हे जिसके कारण वह वाहन को कंट्रोल करने में सफल नहीं हो पाता हे इस कारण ही यह सब हादसे होते हे |