60 लोगो की एसटीएफ ने व्यापम की फाइल्स खोली, बदले की राजनीति चरम पर
इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सहायक प्रवीण कक्कड़ पर छात्र के बाद भोपाल सरकार ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर पलटवार करते हुए व्यापम घोटाले की फाइल खोली है और देर रात एसटीएफ ने तकरीबन 60 लोगों खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है व्यापम के विषय और कहे जाने वाले आनंद राय ने एक बार फिर मीडिया से चर्चा करती कहां है कि
व्यापम मामले में लगभग 12 सफाई और अभी लंबित है लेकिन इसके बावजूद भी व्यापम मामले में प्रारंभिक जांच के बाद भी कई लंबे समय बाद सात लोगों खिलाफ एसटीएफ ने देर रात एफ आई आर दर्ज की लेकिन इस मामले में जैसे ही कक्कड़ के घर पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस सरकार ने व्यापम घोटाले के लोगों की लाइट दर्ज हुई है इसे पॉलीटिकल स्टंट कहा जा रहा है।
आनंद राज ने यह भी कहा कि कपिल सिब्बल से भी इस मामले में चर्चा हुई और कपिल सिब्बल ने क्या आश्वासन दिया है कि पूरे मामले को जल्द और उजागर किया जाएगा व्यापम मामले में 3 से ज्यादा मिनिस्टर और मिसिस मिनिस्टर के भी नाम है लेकिन आनंद राय ने शिवराज सिंह आर साधना सिंह का नाम इस बार सीधे सीधे तौर पर नहीं लिया।
आनंद ने एक बार फिर सीबीआई पर सवाल उठाए हैं कि सीबीआई ने जितने भी व्यापम मामले में होते हुए उसमें अभी तक जांच नहीं करी है और तकरीबन सीबीआई को 3 से 4 वर्ष का समय हो गया है और सीबीआई जो केंद्र की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है वह इस तरह से लेट लतीफी क्यों कर रही है।
आनंद राय ने जो चर्चा कपिल सिब्बल और सीएम कमलनाथ से की है उसे स्पष्ट होता है कि व्यापम का मुद्दा जल्द प्रदेश में फिर गर्म आएगा।