पुलिस ने बांटा गरीबों को राशन : इंदौर की रक्षा शक्ति ग्रुप और एएसपी मनीषा पाठक सोनी के प्रयासों से 60 परिवारों को मिला मुक्त राशन
इंदौर – वर्तमान का दौर देखते हुए अप पुलिस परिवार ने गरीबों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है आज पुलिस परिवार की संस्था रक्षा शक्ति ग्रुप द्वारा 60 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया गया वही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया।
गौरतलब है कि अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है कई गरीब परिवारों को रोजी रोटी के संकट से जूझना पड़ रहा है ऐसे में पुलिस परिवार आगे आया है पुलिस परिवार द्वारा 60 से अधिक परिवारों को आज संस्था रक्षा शक्ति ग्रुप द्वारा राशन वितरण किया गया पुलिस ने इस मुहिम को नाम भी दिया है सहायता का हाथ पुलिस परिवार के साथ गरीबों की मदद करने के उद्देश्य यह संस्था बनाई गई है जिसमें उन तमाम गरीब परिवारों को राशन वितरण किया जाएगा डीआरपी लाइन में हुए इस आयोजन में कई लोगों को राशन वितरित किया गया इस मौके पर पुलिस परिवार के कई आला अधिकारी मौजूद रहे आपको बता दे पुलिस परिवार की महिलाओं ने यह ग्रुप बनाया है वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया,,,
बाईट,मनीष पाठक एडिशनल एसपी मुख्यालय
60 families got free ration with the efforts of Raksha Shakti Group and ASP Manisha Pathak Soni of Indore