इंदौर
7 दिन में 70 हज़ार की लूट का फ़र्दा फाश , बैंक मैनेजर की आँखों में मिर्ची डाल ले गए थे , भंवरकुआं पुलिस की कार्यवाही
संजय शुक्ला, थाना प्रभारी, भवरकुआं
इंदौर: इंदौर पुलिस ने मुस्तैदी सामने आई है। 7 दिन के अंदर लूट का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला पुष्पदीप कॉलोनी का है जहां समूह बैंक के मैनेजर के साथ लूट हुई थी।
इंदौर में 20 सितंबर को भारत फाइनेंसियल लिमिटेड के मैनेजर के साथ कुछ लोगों ने लूट की वारदात को अंज़ाम दिया था। लूट के आरोपियों को अब इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले तबदिश की के बैंक के मैनेजर कहां जाता है इसके बाद उन्हें पता चला कि हफ्ते में एक दिन वह एक घर में जाकर समूह बैंक के पैसे कलेक्ट कर घर लाता है। ताक़ लगाकर बैंक मैनेजर को रास्ते में रोका फिर उसकी आंख में मिर्ची डालकर बैग लेकर भाग गए जिसमें ₹70000 और एक टेबलेट भी था।