7 वि कक्षा के छात्र के साथ रैगिंग और अश्लील हरकत, आरोपी छात्र गिरफ्तार – इंदौर के जानेमाने भवन प्रोमिनेन्ट स्कूल की घटना
इंदौर। आज फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी , इंदौर के जाने मने स्कूल भवन प्रोमिनेन्ट में सातवीं कक्षा के बच्चे के साथ ग्यारवी और दसवीं कक्षा के छात्रों ने न सिर्फ रैगिंग की बल्कि मना करने पर अश्लील हरकत तक की।
CSP विजय नगर श्री पंकज दीक्षित से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात इंदौर के विजयनगर स्तिथ भवन स्कूल के हॉस्टल में एक सातवीं कक्षा के छात्र को उसके सीनियर छात्र जो की कक्षा दसवीं अथवा ग्यारवी के छात्र ने अपने कमरे में बुला कर तेल मालिश करने और कपडे उतारकर नाचने को कहा , जब उक्त छात्र ने मना करा तो उनके साथ अश्लील हरकत और छेड़ छाड़ की गयी , पीड़ित छात्र ने सम्बंधित थाने में शिकायत करि जिसपर कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी छात्रों को अभिरक्षा में लिया गया है जिन्हे बाल न्यायलय में पेश किया जाएगा , इसमें से एक बच्चा हरदा और एक बच्चा मंडीदीप का है।
CSP श्री दीक्षित ने बताया की ऐसे सभी स्कूलों को जिनमे हॉस्टल है को निर्देश दिए गए है की रात्रि और अल सुबह सभी बच्चों को और उनकी गतिविधियों को चेक करे , शीघ्र ही आवासीय स्कूलों को समझाइश देने के लिए अभियान चलाया जाएगा जिससे की ऐसा दोबारा ना हो सके।
आप को बता दे की कुछ महीनो पहले भी भवन स्कूल का नाम सुर्खियों में आया था क्युकी इसी स्कूल के एक पीटी टीचर ने एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की थी।
आश्चर्य की बात ये है की रैगिंग जैसे अपराध अब कॉलेज में ही नहीं बल्कि स्कूलों में ऐसी छोटी कक्षाओं को अपनी चपेट में ले रहे है , अभिभावकों को चाहिए के ऐसे स्कूलों का पुरज़ोर विरोध करे जिससे की बाकि सभी को सबक मिल सके और अपने बच्चो से खुल के बात करे क्युकी ऐसे मामलों में अक्सर बच्चे सेहम जाते है और डिप्रेशन में आकर गलत कदम उठा लेते है।