Madhya Pradeshइंदौर
70 प्रतिशत से अधिक तक अपराध कम , अनजान अनजान को खिला रहा है , जनता का ऐसा सहयोग भी कभी नहीं देखा – कोरोना के दुसरे पहलु पर एसपी ने साझा किया अनुभव
डॉ सौरभ माथुर

Video Player
00:00
00:00
(SP HQ Suraj Verma speaks about other side of Corona)
इंदौर। हर परिस्तिथि का एक दूसरा पहलु ज़रूर होता है , ठीक उसी तरह कोरोना का भी एक दूसरा पहलु देखने को मिल रहा है। इसी मामले पर इंदौर पीएचक्यू एसपी सूरज वर्मा ने बताया की शहर में लॉक डाउन के चलते अपराधों में 70 प्रतिशत से अधिक अपराध कम हो गए हैं , इतने दिनों से चाकूबाजी , वाहनचोरी इत्यादि अपराध नहीं के बराबर आएं हैं।
उन्होंने ये भी बताया की आज तक ऐसा जान सहयोग नहीं देखा , अनजान अनजान को खिला रहा है , पुलिस की एक आवाज़ पर क्विंटल अनाज़ इकठ्ठा हो रहा है , लोग पुलिस कर्मियों की मदद के लिए उन्हें खाने के पैकेट, कमरे, होटल इत्यादि दे रहें हैं , ऐसे वक़्त में इंसान का नया चेहरा भी देखने को मिल रहा है।