Madhya Pradesh
70 वर्षीय बुज़ुर्ग की पीट पीट कर हत्या, तुकोगंज का मामला
तहजीब काजी , थानां प्रभारी ,तुकोगंज , इंदौर
इंदौर के तुकोगंज थानां क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत हो गई , बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग होडिंग्स लगाने का काम करता था नानक राम धवन का पेसो की वसूली करने वाले एक एजेंट से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ गया कि एजेंट ने सत्तर वर्षीय बुजुर्ग नानक राम को जमकर पीटा , पिटाई से घायल नानक राम को जब परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुचे तो उनकी मौत हो गई ,बताया जा रहा है कि नानक राम धवन तुकोगंज थानां क्षेत्र के शेल्बी हॉस्पिटल के वहा रहते थे और निगम के होडिंग्स बनाने का काम करता था मौत की सूचना परिजनों ने तुकोगंज पुलिस को दी , फिलाहल तुकोगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।