700 में सिर्फ चार कम , 696 कोरोना पोज़िटिव पर पहुंचा इंदौर ! ‘ मामा जी ‘ ये क्या हो रहा है ?
अगर इसी तरह चलता रहा तो इंदौर की सेहत के साथ अर्थव्यवस्था भी चकनाचूर हो जाएगी
CMHO Dr Praveen Jadia Briefing about Latest Situation
इंदौर। जिस तरह से शहर में कोरोना के मामले बेलगाम बढ़ते ही जा रहें है उससे अब कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं :
शहर जब सील है तो कैसे लोग घुस रहे हैं और किसी को कानोकान खबर नहीं ?
अस्पतालों की हालत इतनी दयनीय कैसे हो गयी की लोग दुपहिया वाहन पर ही दम तोड़ रहे हैं ?
जब प्राइवेट अस्पताल सहयोग नहीं कर रहे हैं तो अभी तक कोई भी डॉक्टर गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ ?
रोज़ अख़बारों में शहर की किसी न किसी मोहल्लों में भीड़ इकठ्ठा होने की तस्वीर छप रही है तो फिर ड्रोन और सीसीटीवी किस काम के ?
आबादी से हिसाब से इंदौर में सबसे अधिक कोरोना के मरीज़ मिल रहें हैं जो कई तरह के सवाल खड़े कर रहें हैं , चूँकि इसकी पूरी बागडोर सूबे के मुक्यमंत्री श्री शिवराज चौहान के पास है इसीलिए सवाल उन्हीं से है , अगर इसी तरह चलता रहा तो शहर की अर्थव्यवस्था का चकनाचूर होना तय है क्यूंकि इतने भयंकर हॉट स्पॉट में किसी भी तरह की छूट संभव नहीं होगी और तब कई महीने लग जाएंगे इसे वापस लाने में।
मामा जी , जनता को आपसे बेहद उम्मीदें हैं , कुछ कीजिये, जल्दी !
By- Saurabh Mathur