शराबी कार चालक ने तीन बच्चों को कुचला, भीड़ ने चालक की धुनाई कर पुलिस को सौंपा
इंदौर। शहर में जहां एक तरफ यातायात को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए जनता को समझाइश दी जा रही है वहीं शराबी वाहनचालक बड़े आराम से बिना किसी चेकिंग नाके पर रुके गाड़ी भगाते नज़र आते हैं।
ऐसा ही वाक्य शनिवार रात फिर देखने को मिला जहां इंदौर मैं देर रात पबों और बरों से निकल कर चार पहिया वाहन चालकों द्वारा शहर में तेज आंधी गति से वाहन चलाने के चलते आए दिन आमजन की जान पर बन आती है।
देर रात भी चार पहिया वाहन चालक ने 3 मासूम बच्चों को टक्कर मार गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री ब्रिज पर चार पहिया वाहन द्वारा साइकिल पर जा रहे तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया जिन्हें राहगीरों की मदद से तुरंत m.y. हॉस्पिटल उपचार के लिए ले जाया गया ।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आक्रोशित होकर चार पहिया वाहन को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया गया वहीं वाहन चालक की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने वाहन जप्त कर थाने पहुंचाया है वही तीनों मासूम बच्चों का इलाज एमवाई में जारी है जहां एक बच्चे को सर में चोट लगने के चलते उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
मोहसिन, प्रत्यक्षदर्शी