75 लाख का डेढ़ किलो सोना जौहरी से चुराने वाले इंटरनेशनल गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, बदमाशों ने कई किलोमीटर तक जौहरी का पीछा किया और जैसे ही वह चाय पीने उतरा उसका सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए, इंदौर की सिमरोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इंदौर की सिमरोल थाना पुलिस ने एक इंटरनेशनल गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है, पकड़े गए आरोपी एक किलो सोना से ज्यादा होने पर ही लूट को अंजाम दिया करते थे आरोपीयो से पुलिस ने 75 लाख रुपए मूल्य की सोने ज्वेलरी जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरसअल पूरी घटना इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र की है जहा पर फरयादी मुदित जैन जो कि पेशे से सोने चांदी का व्यापारी है उसने सिमरोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वो सोने की ज्वेलरी बनाकर अलग अलग शहरों में सप्लाय करता हु और पिछले दिनों में सिमरोल थाना क्षेत्र की बाइग्राम में बस में सफर कर रहा था तभी तीन बदमाश अकरम , आमीन और कमल आये और मेरा सोने से भरा बैग जिसमे 1 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण थे चोरी कर फरार हो गए ।
एसपी ग्रामीण भागवत सिंह विरदे ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मुदित जैन का पीछा तीन महीनों से कर रहे थे जैसे ही फरयादी मुदित जैन ढाबे पर चाय पीने उतरा वैसे ही मौका पाकर तीनो बदमाशो ने सोने से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए ,पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर घटना स्थल से करीब 150 किलो मीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगलने पर तीनों बदमाशो की लोकेशन धार जिले की मिली जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर इंटरनेशनल गैंग के तीन सदस्य आमीन , अकरम और कमल को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया 1 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त कर लिए.
जब्त सोने की ज्वेलरी की कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है पकड़े गए तीनो बदमाशो से पुलिस अब अन्य साथियों के साथ चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.
बाइट – भगवत सिंह वीरदे,एसपी ग्रामीण