Madhya Pradeshइंदौर
अपने इलाज के लिए उधार पर लिए रूपये 77000 भी चोरी, परदेसीपुरा की घटना, चोर गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर पुलिस ने एक ऐसे चोर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया हे जिसने लॉक डाउन के बाद से बिगड़ी आर्थिक हालत के चलते एक महिला के लोन के रखे हजारो रूपए को चुराया था पुलिस ने आरोपी से चोरी के रूपए जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हे
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी माँ के इलाज के लिए लोन पर 77 हजार रूपए लेकर अपने घर में रखे थे लकिन वह चोरी हो गएथे जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने पता कर आरोपी अजय सैनी को अपनी गिरफ्त में लिया आरोपी की आर्थिक हालत लॉक डाउन के बाद से बिगड़ गई थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया और चोरी कर ली थी लेकिन अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के नगदी राशि जब्त कर ली हे
बाईट – राहुल शर्मा,थाना प्रभारी
77000 also stolen for credit for her treatment