इंदौर
जनता कर्फ्यू में दवा के साथ ‘ दारू ‘ की भी खुली रहीं दुकानें, एक दुकान पर मीडिया पहुंचा तो दुकान मालिक बोला – सब से अपील है कि घर पर ही रहें, दुकान न आएं

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। देश हो या प्रदेश, कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी के द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू को तो पुरे देश प्रदेश की जनता ने अपने घर में ही रह कर अपने बचाव की जागरूकता का सन्देश दिया तो दूसरी और इंदौर में शराब दुकान संचालकों ने अपनी अपनी दुकानें खुली रही तो कुछ शराब दुकान पर लोग शराब लेने भी पहुँचते रहे लेकिन यह शराब कारोबारी जनता कर्फ्यू का मजाक उड़ाते नजर आए .
परदेसी पुरा शराब दुकान संचालक का कहना था की प्रदेश सरकार से उनको कोई नोटिस नहीं आया हे लेकिन जब अपने आप की मानवता का सन्देश देने की बात पूछी तो शराब दुकान संचालक ने भी दुकान को बंद करने की इक्छा जताई।
बाईट शराब दुकान संचालक