8 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी, पुलिस थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में।
इंदौर- 08 अप्रैल 2019- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु फरार अपराधियों/बदमाशों एवं वारंटीओ की धरपकड़ हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में एसडीओपी सांवेर श्री एम एस परमार कें मार्गदर्शन में कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी क्षिप्रा मोहन जाट व उनकी टीम द्वारा 8 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षिप्रा में पंजीबद्ध अपराध क्र 08/12 धारा 304-A में फरार स्थाई वारंटी दिनेश पिता रामचंद्र मालविय निवासी पंडित दीनदयाल नगर ग्राम इटावा देवास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले 8 वर्षों से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा हरसंभव प्रयास कियें जा रहे थें। आरोपी के विरुद्ध मान. न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम को आज दिनांक 08.04.18 को सफलता हाथ लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना क्षिप्रा के पीएसआई जीतेंद्र व टीम की सराहनीय भूमिका रही।