8 वें दिन दो और आत्महत्या, कुल 6 लोग हार चुके ज़िंदगी से जंग, 30 वर्षीय युवक औऱ ऑटो चालक नें फाँसी लगाई
इंदौर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों मैं अज्ञात कारणों के चलते दो युवकों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली फिलहाल पुलिस ने दोनो ही मामलों में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।
पहला मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के खातीपुरा कॉलोनी का है यहां रहने वाले 30 वर्षीय निलेश उर्फ नीलू नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है कि नीलू मजदूरी का काम करता था देर शाम शराब के नशे में घर पहुंचा और कमरा बंद कर अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वही दूसरा मामला खजराना थाना क्षेत्र के मुमताज कॉलोनी का है बताया जा रहा है यहां रहने वाले मांगीलाल नामक ऑटो चालक ने अपने ही घर में एसिड पीलिया जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई तत्काल उसे पर जाना एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल दोनों ही मामलों में आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है वहीं पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।