8 मामलों में वांछित अवैध शराब तस्कर गंगाबाई आबकारी द्वारा अरेस्ट, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
Indore.10 मई 2022 को अलसुबह आबकारी के नितिन आशापूरे एवं टीम द्वारा बक्शी बाग ,भोई मोहल्ला क्षेत्र स्थित कुख्यात गंगाबाई पति अमरसिंह भोई के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई ,गंगाबाई को अवैध रूप से शराब बेचते हुए टीम द्वारा रंगे हाथों दबोच लिया गया तत्पश्चात गंगाबाई की निशानदेही पर, उसके घर के भीतर से, विधिवत कार्रवाई करते हुए कुल 312 पाव देसी प्लेन मदिरा के जप्त किए गए , आदतन आरोपिया गंगाबाई पति अमरसिंह भोई निवासी बक्शी बाग, इंदौर के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई व आरोपिया को मान. न्यायालय में पेश किया गया ,जहां उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए,उक्त आरोपिया गंगाबाई के विरुद्ध संबंधित थाना व आबकारी में अवैध मदिरा संबंधी लगभग 20 प्रकरण कायम है , जिनमें गंभीर प्रकृति के अब तक कुल 9 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं ,उक्त अति महत्वपूर्ण कार्रवाई में आबकारी आरक्षक सर्वश्री मुकेश रावत, सुरेश चोगढ़ तथा महिला आरक्षक निशा शक्तावत एवं ज्योति गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही.