80 डिब्बों की आइसोलेशन ट्रेन – इंदौर और महू में हो रही तैयार ताकि बिना रूकावट जारी रहे कोरोना से जंग
इंदौर – कोरोनावायरस संक्रमण इंदौर शहर में अपना पैर लगातार पसारता जा रहा है वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से इसकी रोकथाम के लिए लगा हुआ है, वहीं कई समाजसेवी संस्थाएं भी इस संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हैं, ऐसे में रेलवे मंडल द्वारा भी ऐसे 80 कोच स्वास्थ्य विभाग को सौंप रहा (railway ICU for Corona) है जिनमें आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब अब तक स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट है वही इंदौर शहर में अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाकर मरीजों को उनमें रखा गया है वहीं अब रेलवे मंडल भी इस कोरोना की लडाई में आगे आया है व अपने ऐसे 80 कोच आइसोलेशन वार्ड के लिए तैयार करवा रहा है जिसमें संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा।
रेलवे पी आर ओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इंदौर पश्चिम रेलवे सामने आया है, रेलवे अपनी कोच को आइसोलेशन वार्ड बना रहा है जो की इंदौर और महू डिपो में बनाए जा रहे है, आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग उन मरीजो को रखेगा जो कोरोना वायरस से संक्रमित है, एक कोच में एक या दो मरीज को ही रखा जाएगा, जिसमे लगभग 60 कोच मैं बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड दो भागो में डिवाइड किया जाएगा।
बाईट – जितेंद कुमार जयंत , रेलवे पीआरओ
कोच को महू ओर इंदौर में सेनेटाइज किया जाएगा, कोच को मच्छर से बाचाने के लिए भी लगाई मच्छर दानी, रेलवे कोच के आइसोलेशन वार्ड में लेट बाथ भी लगाए जाएंगे, रेलवे द्वारा इन 14 दिन में इन रेलवे कोचों को तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को एक हफ्ते में देने की तैयारी कर रही है।