Madhya Pradeshइंदौर
81 नए मरीजों के साथ इंदौर 2016, पी एम के साथ हुई सी एम की बैठक में लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ना लगभग तय
कल 81 नए मरीजों के साथ इंदौर में करुणा मरीजों का आंकड़ा 2016 पहुंच गया जो कि अभी थमता दिखाई ही नहीं दे रहा है यानी करुणा से संबंधित इंदौर में किसी भी प्रकार की छूट का मिलना अब और मुश्किल होता चला जा रहा है।
वहीं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई बैठकों में मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद लगभग यह तय हो चुका है की लॉक डाउन अब 31 मई तक बढ़ाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की ढील दी जाएगी जिससे कि उद्योगों का संकट जल्द से जल्द खत्म हो अथवा जो ग्रीन जोन के क्षेत्र है वहां पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वहां यह बीमारी ना पहुंच सके।